कल्पना चावला की कहानी टीवी पर
कल्पना चावला का नाम लोग भूले नहीं होंगे। हरियाणा के करनाल में जन्मी कल्पना ने अमेरिका में 'नासा' के साथ जुड़कर अन्तरिक्ष विज्ञान में जो उपलब्धियां हासिल कीं वे अविस्मरणीय हैं। हालांकि अन्तरिक्ष यात्री के रूप में बड़ी सफलता प्राप्त कर सन 2003 में जब कल्पना अन्तरिक्ष यान से वापस लौट रही थीं तब यान दुर्घटना में कल्पना का निधन हो गया था। आज इस घटना को 16 बरस हो गए हैं लेकिन कल्पना चावला का नाम आने पर वे पल आज भी दिल को कुरेद देते हैं। अब नेशनल जियोग्राफिक चैनल कल्पना चावला की कहानी को टीवी पर जल्द दिखाने जा रहा है। कल्पना की यह कहानी चैनल के 'मेगा आइकॉन' की नयी सीरीज में दिखाई जाएगी। हाल ही में इस सीरीज के कल्पना चावला वाले एपिसोड की विशेष स्क्रीनिंग में कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नु भी मौजूद थीं। इस मौके पर बनारसी लाल ने कहा- “मुझे खुशी है कि मेरी पहचान मेरी बेटी के नाम से होती है। मुझे गर्व है कि कल्पना की उपलब्धियां और उसका जीवन कई लोगों को प्रेरित करता है।“ इस सीरीज में आधुनिक तकनीक के माध्यम से पुनरसंरचना करके कल्पना की जिंदगी के कई मर्म स्पर्शी पहलू तो दिखाये ही जाएँगे। साथ ही कल्पना के करीबी और परिवार वालों के इंटरव्यू भी इस सीरीज में होंगे।