भारत रत्न अधिकतर राजनेता ही क्यों बनते हैं

भारत रत्न हाल ही में देश की तीन विभूतियों को भारत रत्न प्रदान किए गए, प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख व भूपेन हजारिका । यदि |अब तक भारत रत्न प्राप्त करने वाले सभी नाम पर गौर किया जाए तो एक बात साफ झलकती है, • प्रदीप सरदाना भारत रत्न अधिकतर राजनेताओं को ही मिलता रहा है। प्रणब मुखर्जी राजनेता रहे जो बाद में राष्ट्रपति बने, नानाजी देशमुख भी राजनेता थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी भूपेन हजारिका यूँ मूलतः संगीत और फिल्म की दुनिया से रहे। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि भूपेन हजारिका ने सन 2004 में भाजपा के टिकट पर गुवाहाटी से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। हालाँकि साफ कर दें कि इस बार के ये तीनों भारत रत्न हों या अब से पहले बने सभी भारत रत्न, किसी की __ भी योग्यता पर हम सवाल नहीं उठा रहे और न ही किसी को कम करके आंकने का कोई अभिप्राय हैसभी ने देश को किसी न किसी रूप में अपना विशिष्ट योगदान दिया है।