ज़ी टीवी के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का रोल कर रही श्रद्धा आर्य इन दिनों अपना आशियाना सजाने में लगी है। श्रद्धा ने गत नवंबर में ही नौसेना अधिकारी राहुल नागल से विवाह रचाया था। राहुल इन दिनों विशाखापटनम में तैनात हैं। श्रद्धा को जैसे ही शूटिंग से छुट्टी मिलती है तो वह भी पति के पास पहुँच जाती हैं। इधर वह मुंबई में भी अपना एक नया अपार्टमेंट ले उसे अपने सपनों का घर बनाने में जुटी हैं।
श्रद्धा कहती हैं-‘’मैंने मुंबई में अपनी मम्मी के
घर के सामने ही एक नया अपार्टमेंट खरीदा है। उसकी सजावट कैसी हो इसके लिए जहां मैंने
मुंबई में कुछ सितारों के घर देखे हैं। वहाँ कई ऐसी पत्रिकाओं को भी पढ़ा है जो
आकर्षक घरों की सजावट दिखाती हैं। मैं चाहती हूँ मेरा घर बहुत खूबसूरत हो। साथ ही
उसमें कपड़ों और एसेसरीज के लिए भी बड़ा सा वार्डरोब हो।‘’