फिल्म-टीवी कलाकारों की दुनिया चकाचौंध के साथ बहुत खूबसूरत भी दिखती है। लेकिन एक कड़वा सच यह भी है कि अपनी ज़िंदगी में बहुत कुछ पाने के बाद भी ये कभी छोटी खुशियों के लिए भी तरसते रहते हैं। इसकि एक हालिया मिसाल अभिनेता नील भट्ट और अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी भी है। जो इन दिनों स्टार प्लस प्रसारित हो रहे शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ का हिस्सा हैं। असल में पिछले साल नवंबर में नील-ऐश्वर्या शादी करके पति-पत्नी तो बन गए। लेकिन काम की व्यस्तताओं के कारण,अभी तक यह जोड़ा हनीमून पर नहीं जा सका है।
नील कहते
हैं- ‘’असल में काम के कमिटमेंट के चलते हमारा हनीमून रुका
हुआ है। लेकिन इस दौरान हम इंटरनेट पर ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं जो हनीमून
के लिए खूबसूरत होने के साथ यादगार भी हों। हम दोनों ने कभी बर्फीले पहाड़ नहीं
देखे। कुछ दिन पहले हम जब हनीमून के लिए जगह खोज रहे थे तो हमने देखा नॉर्वे में
खूबसूरत बर्फीले पहाड़ों के साथ रोशनी का ऐसा मिलन है जो बहुत आकर्षक है। इसलिए
हमको अब जैसे ही काम से फुर्सत मिलेगी, हम चाहेंगे हमारा
हनीमून नॉर्वे में ही हो। ‘’