एलजी ने लॉंच किया मास्क वाला एयर प्यूरीफायर

- कृतार्थ सरदाना 

एलजी ने भारत में प्यूरिकेयर के नाम से एक नया वियरेबल एयर प्यूरीफायर डिवाइस पेश किया है। कोरोना काल में आप दिन भर मास्क लगा के थक जाते होंगे। मास्क लगाने के कारण गर्मी के मौसम में तो कभी कभी दम घुटना और सांस फूलने जैसी तकलीफ भी हो जाती है। 

इसी परेशानी को दूर करने के लिए एलजी ने प्यूरिकेयर के नाम से मास्क के रूप में वियरेबल एयर प्यूरीफायर निकाला है, जो आपको कोरोना से तो बचाएगा ही साथ ही आपको दिन भर शुद्ध और स्वच्छ हवा भी प्रदान करेगा। यह हेपा फिल्टरडुअल फैनवॉयस ऑनआईपीएक्सजैसी तकनीक से लैस है। एलजी ने इसकी कीमत 21 हज़ार रुपये रखी है। इसे हर रोज़ पहना जा सकता है। इसे आसानी से साफ भी कर सकते हैं।