श्रद्दा को बिना कुंडली दिखाये मिला जीवन साथी

 

श्रद्धा आर्य एक लंबे अरसे से सीरियल कुंडली भाग्य में अपनी प्रीता की भूमिका से सुर्खियों में है। ज़ी टीवी के इस लोकप्रिय सीरियल का निर्माण एकता कपूर कर रही हैं। इधर अचानक श्रद्धा ने तब सभी को चौंका दिया जब श्रद्दा ने दिल्ली में भारतीय नौ सेना के अधिकारी राहुल नागल से शादी कर ली। यह जानकार एकता कपूर ने अपनी इस हीरोइन को कुछ ऐसे प्याराना अंदाज़ में बधाई दी कि श्रद्धा की शादी का समाचार तेजी से फैल गया। एकता ने इनकी शादी का फोटो इन्स्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- ‘’प्रीता अपने भाग्य में शामिल एक आदमी से मिली, जो उनके भाग्य में था। इसके लिए कुंडली भी नहीं मिलाना पड़ा। मेरी प्रिय श्रद्धा आर्य को शादी की बहुत बहुत बधाई। आप दोनों साथ में बहुत प्यारे दिखते हैं। जय माता दी।‘’