महान कलाकार कन्हैया लाल पर फिल्म

 

कन्हैया लाल हिन्दी सिनेमा के ऐसे कलाकार रहे हैं जिनकी अभिनय क्षमता का लोहा अभिनय सम्राट दिलीप कुमार भी मानते थे। भारतीय सिनेमा की सर्वोच्च तीन फिल्मों में एक मदर इंडिया की सुखी लाला की भूमिका ने तो कन्हैया लाल को अमर कर दिया है। यूं बनारस में 15 दिसंबर 1910 को जन्मे कन्हैया लाल चतुर्वेदी ने गंगा जमुना, उपकार, गोपी, धरती कहे पुकार के, अपना देश और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। अब उन्हीं की बेटी हेमा सिंह ने अपने पिता पर एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म का निर्माण किया है। 

लगभग 70 मिनट की इस फिल्म का प्रदर्शन टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा। साथ ही इसे विभिन्न फिल्म समारोह में भी भेजा जाएगा। हेमा सिंह बताती हैं- ‘’मुझे खुशी है कि बाबूजी को फिल्मी दुनिया के लोग भूले नहीं हैं। जबकि उन्हें इस दुनिया से कूच किए करीब 40 साल हो चुके हैं। तभी इस फिल्म के लिए पंडित कन्हैया लाल जी को लेकर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, सलीम खान, बोमन ईरानी, रणधीर कपूर, नसीरुद्दीन शाह, जावेद अख्तर और गोविंदा जैसी बड़ी फिल्म हस्तियों ने अपने विचार और संस्मरण बताए हैं। मुझे यकीन है कि इस फिल्म से आज की नयी पीढ़ी भी सिनेमा के दिग्गज कन्हैया लाल जी और उनके फिल्मों में दिये अनुपम योगदान को जान सकेगी।‘’