पवनदीप बने इंडियन आइडल, अरुणिता और सयाली रहीं रनर अप


- प्रदीप सरदाना 

पिछले 9 महीने से टीवी रिऐलिटि शो और फिल्म संगीत की दुनिया में धूम मचा रहा इंडियन आइडल आज विदा हो गया। 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू हुए इसके फ़िनाले एपिसोड ने 12 घंटे बाद रात 12 बजे जैसे ही विजेता की घोषणा की तो सभी की सांसें थम सी गईं। लेकिन जो लग रहा था वही हुआ। उत्तराखंड के चंपावत के पवनदीप राजन इंडियन आइडल बन गए। जबकि कोलकाता की अरुणिता कांजीलाल और मुंबई के चूनाभट्टी की सयाली कामले रणर अप रहीं।

यह पहला मौका था जब इंडियन आइडल का यह 12 वां सीजन 75 एपिसोड तक चला। साथ ही इसका फ़िनाले भी 12 घंटे तक चलता रहा। फिर फ़िनाले में भी पहली बार 6 प्रतियोगी पहुंचे।

पवनदीप को सोनी चैनल के सीईओ एन पी सिंह ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए राशि का चैक प्रदान किया। जबकि मारुति सुजुकी की तरफ से स्विफ्ट कार भी पवन को मिली। उधर पहली रनर अप रही अरुणिता और दूसरी रनर अप सयाली को सोनी की ओर से पाँच-पाँच लाख रुपए के चैक दिये गए। साथ ही चौथे नंबर पर रहे दानिश खान और पांचवें नंबर पर रहे निहाल टोरो को तीन-तीन लाख रुपए मिले। छठे नंबर पर षणमुखा प्रिया रही, जिसने रॉक स्टार के रूप में लगातार धूम मचाई हुई थी।

असल में इस बार सभी प्रतियोगी इतने अच्छे रहे कि यह सीजन बेमिसाल बन गया। अरुणिता कांजीलाल और सयाली कामले ने भी अपनी आवाज़ और अंदाज के जादू से जमकर सभी का दिल जीता। टॉप 6 से पहले अंजली गायकवाड ने भी अपनी शास्त्रीय गायकी से अच्छे संगीत प्रेमियों को माँट मुग्ध कर दिया। इसीलिए कई प्रतियोगी फ़िनाले से पहले ही कुछ फ़िल्मकारों और संगीतकारों ने उन्हें अपनी फिल्मों और अल्बम के लिए अनुबंधित कर लिया है।  

पवनदीप ने इंडियन आइडल बनने के बाद बताया कि मुझे अभी भी अपनी इस जीत पर विश्वास नहीं हो रहा है मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है