‘इंडियन आइडल’ अब नए समय पर

 

- कृतार्थ सरदाना 

पिछले दिनों सोनी चैनल ने शनिवार-रविवार रात 8 बजे के समय में अपने नए शो सुपर डांसर के शुरू होने की घोषणा की थी। अभी इस समय में इंडियन आइडल का प्रसारण हो रहा है। इससे सभी जगह यह आने लगा कि इंडियन आइडल बंद हो रहा है। लेकिन चैनल ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए साफ किया है कि इंडियन आइडल को बंद करने का सवाल ही नहीं उठता। यह हमारा हिट शो है। सिर्फ इसका समय बदला गया है। क्योंकि सुपर डांसर बच्चों का शो है और बच्चे जल्दी सो जाते हैं। इसलिए उसे 8 बजे का समय दे दिया है और इंडियन आइडल को रात साढ़े 9 बजे का। इधर इंडियन आइडल में अब टॉप 10 प्रतियोगी रह गए हैं। इसके बाद इसमें अब बड़ा मुक़ाबला शुरू होगा। प्रतियोगी अपनी जबर्दस्त प्रतिभा से दर्शकों का ही नहीं शो में आए सितारों का भी खूब दिल जीत रहे हैं। इसके चलते धर्मेंद्र, आशा पारिख, संतोष आनंद और हेमामालिनी वाले एपिसोड तो काफी लोकप्रिय हुए ही। पिछले हफ्ते जीतेंद्र और एकता कपूर वाला एपिसोड भी धमाकेदार रहा। इधर अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अरुणीता कांजीलाल, सयाली कांबले, पवनदीप, अंजलि गायकवाड, सवाई भट्ट, षण्मुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, निहाल तौरो, नचिकेत लेले और आशीष कुलकर्णी में कौन टॉप -3 में पहुंचते हैं और इंडियन आइडल का ताज किसके सिर सजता है।