- कृतार्थ सरदाना
टीवी की एक बेहद
प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर एक बार फिर अपने माँ के अवतार में पर्दे
पर अवतरित हो गयी है। काफी दर्शकों को याद होगा कि एनड़ी टीवी इमेजिन पर एक सीरियल
आता था ‘राधा की बेटियाँ’ जिसमें सुप्रिया तीन बेटियों की
माँ राधा बनी थीं। अब सुप्रिया नए चैनल ‘इशारा’ के सीरियल ‘जननी’ में फिर से
माँ बनी है। सीरियल का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे हो रहा है। एक ऐसी माँ जो सिंगल मदर है। असल में यह सीरियल एक सिंगल मदर की
यात्रा दिखाता है। किस तरह जो महिला पहले दूसरों पर निर्भर रहती है। वह हालात
बदलने पर एक आत्मनिर्भर, सफल और मजबूत महिला बन जाती है। सुप्रिया
बताती हैं- ‘जननी’ में मैं सविता के उस
प्रमुख किरदार को कर रही हूँ, जिसमें कई परतें हैं। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है हम सविता के
व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ जानते चले जाते हैं। मेरे लिए यह भूमिका एक
रोमांचक यात्रा है, जिससे मैं बहुत खुश हूँ।‘’ बता दें इस सीरियल में टीवी के एक और शानदार अभिनेता महेश ठाकुर भी अहम
भूमिका में हैं।