प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढाका पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा मुजीब बोर्सो - बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों के स्थापित होने के 50 वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरा होने से संबंधित है।
प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने हजरत शाह जलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्वागत किया। श्री मोदी के सम्मान में 19 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।