‘लक्ष्मी’ अब टीवी पर

 

- कृतार्थ सरदाना 

पिछले साल अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म लक्ष्मी भारत में सिनेमा घर की जगह डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम शुरू में लक्ष्मी बॉम्ब था लेकिन बाद में बढ़ते विवाद को देखते हुए अक्षय ने फिल्म का नाम लक्ष्मी रख दिया। हालांकि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के बाद फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया गया। लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार के अच्छे अभिनय की जरूर चारों ओर तारीफ हुई। अब यह फिल्म पहली बार टीवी पर भी प्रदर्शित होने जा रही है। स्टार गोल्ड 21 मार्च रविवार रात 8 बजे फिल्म लक्ष्मी का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर करेगा। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा अडवाणी और शरद केलकर भी हैं। फिल्म का एक गाना बुर्ज खलीफा काफी लोकप्रिय हुआ। अब देखना ये है कि यह फिल्म टीवी पर दर्शकों को कितना पसंद आती है।