ज़ी टीवी देश का एक ऐसा
चैनल है जो दर्शकों को बहुत कुछ नया परोसने के लिए जाना चाहता है। ‘सा रे गा मा पा’ और ‘अंताक्षरी’ जैसे संगीतमय शो भी सबसे पहले ज़ी टीवी ही लेकर आया था। अब ज़ी टीवी एक और
नयी शुरुआत करने जा रहा है, विश्व के सबसे पहले म्यूजिक लीग
की। ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ यानि
आईपीएमएल की शुरुआत जनवरी 2021 से होगी। जिसमें 6 टीम के बीच मुक़ाबला होगा। इन टीम
में एक टीम के मालिक गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता हैं तो एक टीम को शक्ति कपूर, उनकी बेटी श्रद्धा कपूर और बेटे सिद्दांत कपूर ने लिया है। ऐसे ही एक टीम
के मालिक राजकुमार राव और रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख हैं।
ये टीम देश के अलग अलग हिस्से का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिनका म्यूजिकल चैंपियनशिप
के लिए परस्पर मुक़ाबला होगा। टीम के कप्तान के रूप में दो सेलेब्रिटी के रूप में
एक गायक और एक गायिका होंगी। साथ ही प्रत्येक टीम में रिएलिटी स्टार्स भी होंगे और
देश के अलग अलग क्षेत्रों से 6 ताजगी भरी आवाजें भी, जिन्हें
इस लीग का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। स्पोर्ट्स लीग के फॉर्मेट की तरह इस
म्यूजिक लीग में भी 5 इनिंग्स होंगी। जहां दर्शकों के वोट और अंपायर के पॉइंट्स किसी एक टीम को चैंपियन बनाएँगे।