कोरोना और लॉकडाउन से जुड़ी हैं अमेज़न प्राइम की 5 नई फिल्में

 


- कृतार्थ सरदाना 

पिछले कई महीनों से विश्व जिस तरह कोरोना महामारी और लॉकडाउन से जूझ रहा है, उससे अनेक घर परिवारों में विषम परिस्थितियाँ हो गयी हैं। जिनमें से कुछ कहानियाँ हम आए दिन कहीं न कहीं सुनते देखते रहते हैं और अनेक कहानियाँ हमारे पास पहुँच ही नहीं पातीं। अब अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक नयी पहल करते हुए 5 ऐसी कहानियों पर लघु फिल्म बनाई हैं, जो कोरोना और लॉकडाउन से जुड़ी हैं। बड़ी बात यह है कि ये सभी फिल्में ज़िंदगी की नयी शुरुआत करने का संदेश देती हैं। इन फिल्मों के संग्रह को अनपॉज्ड के नाम से 18 दिसम्बर को 200 से अधिक देशों में दिखाया जाएगा। इन सभी फिल्मों की शूटिंग भी कोविद 19 की महामारी के दौरान की गयी है। जिनका निर्देशन निखिल आडवाणी, तनिष्ठा चटर्जी, नित्या मेहरा, अविनाश अरुण और राज एंड डीके ने किया है। इन फिल्मों के नाम हैं-अपार्टमेंट’, रैट-ए-टैट, चाँद मुबारक’, विषाणु और ग्लिच। जबकि इन फिल्मों में ऋचा चड्ढा, सुमित व्यास, ईश्वक सिह, रिंकू राजगुरु, लिलेट दुबे, रत्ना पाठक शाह, शार्दूल भारद्वाज, अभिषेक बनर्जी, गीतिका विद्या, गुलशन देवेया और सैयामी खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।