कौन बनेगा करोड़पति अपने नियमित एपिसोड के साथ सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को ‘कर्मवीर’ स्पेशल में असाधारण कार्य करने वाले जुझारू व्यक्तियों की जीवन गाथा तो दिखाता ही है। ऐसी गाथा जो बहुतों के लिए प्रेरणा बन सकती है। साथ ही बीच बीच में कुछ अन्य विशेष एपिसोड भी केबीसी शुरू से दिखाता रहा है। अपनी उसी पुरानी परंपरा में केबीसी इस बार 14 से 17 दिसम्बर को ‘विद्यार्थी विशेष’ एपिसोड दिखाने जा रहा है।
अमिताभ बच्चन इसको लेकर कहते हैं- ‘’जैसे शरीर के लिए रक्त महत्वपूर्ण है, वैसे ही देश के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है।‘’ इन एपिसोड के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया है कि लॉकडाउन के दिनों में तकनीक और सूझबूझ के जरिये विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षा शुरू करके एक नया और सराहनीय अध्याय शुरू किया है। कुछ ऐसे ही होनहार विद्यार्थियों को केबीसी में लाकर इन बच्चों की ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।