सन 2007 में आमिर खान की एक फिल्म आई थी-‘तारे ज़मीन पर’। बच्चों की समस्याओं, खासतौर से उनकी शिक्षा और सपनों को लेकर बनी यह फिल्म अच्छी ख़ासी लोकप्रिय हुई थी। आमिर खान ने इस फिल्म को खुद बनाया तो था ही इसमें बाल कलाकार दर्शील सफारी के साथ अहम भूमिका भी की थी। अब ‘तारे ज़मीन पर’ के नाम से ही स्टार प्लस बच्चों का एक सिंगिंग शो शुरू करने जा रहा है। दो नवम्बर से शुरू होने वाले इस शो में शंकर महादेवन,जोनिता गांधी और टोनी कक्कड़ जज होंगे, बच्चों के मेंटर होंगे। शंकर महादेवन ने एक गायक और संगीतकार के रूप में तो अपनी अद्धभुत पहचान बनाई ही है। साथ ही टीवी शो में भी जज के रूप में उन्हें काफी पसंद किया जाता रहा है। जबकि जोनिता और टोनी भी आजकल अपनी गायन प्रतिभा से तेजी से उभर रहे हैं। शंकर इस शो के बारे में दो खास बात बताते हैं। एक यह कि ‘तारे ज़मीन पर’ टाइटल आमिर खान के पास रजिस्टर्ड था लेकिन उन्होंने हमारे शो का कांसेप्ट सुनने के बाद इसे हमको दे दिया। दूसरा इस सिंगिंग शो की एक खास बात यह है कि यह 20 ऐसे बच्चों की गायन यात्रा दिखाएगा जो सिर्फ गाना चाहते हैं। शो में कोई जीत हार या प्रतियोगिता से बाहर निकलने का मंज़र नहीं होगा। सभी सीखेंगे, सभी जीतेंगे। हम भी बच्चों को जीत हार के मानसिक दबाव से हटकर उन्हें मेंटर करने और उन्के सुरों को सुनने का आनंद ले सकेंगे।
स्टार प्लस का नया सिंगिंग शो ‘तारे जमीन पर’