एकता कपूर अपने सास बहू ड्रामा सीरियल्स के लिए तो मशहूर रही ही है। साथ ही सुपरनेचुरल सीरियल को बनाने में भी एकता कपूर अब पारंगत हो गयी है। सीरियल में वह अपने ‘नागिन’ सीरियल के लिए तो सुर्खियों में रहती ही है। साथ ही एकता सीरियल ‘ब्रह्मराक्षस’ से भी चर्चाओं में है। इन दिनों एक बार फिर एकता अपने ‘ब्रह्मराक्षस’ के दूसरे सीजन की तैयारियों में व्यस्त है। इसका पहला सीजन सन 2016 में आया था। पहले की तरह इस बार भी यह जल्द ही ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा। इस बार दिखाया जाएगा कि ब्रह्मराक्षस’ पहले से भी दोगुनी ताकत के साथ लौटेगा। अपनी ताकत बढ़ाने के लिए वह दुल्हन का शादी वाले दिन अपहरण कर लेता है। लेकिन कालिंदी अपने प्यार की ताकत के बल पर ब्रह्मराक्षस का मुक़ाबला करती है। सीरियल में कालिंदी की प्रेम कथा को काफी विस्तार से दिखाया जाएगा। किस तरह कालिंदी उस अंगद से प्रेम करने लगती है जिसकी ओर कितनी ही महिलाएं आकर्षित होती हैं। अंगद भी लड़कियों से फलर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ता। यूं कालिंदी उसकी अदाओं की कायल नहीं होती। लेकिन धीरे धीरे हालात ऐसे बनते हैं कि कालिंदी,अंगद की होकर रह जाती है। सोनगढ़ की पृष्ठभूमि पर बने इस सीरियल में एक साधारण लड़की कालिंदी के सफर को दिखाया गया है। सीरियल में कालिंदी की भूमिका निक्की शर्मा ने की है। जबकि अंगद के रोल में पर्ल वी पुरी हैं। निक्की कहती है-‘’ मुझे फंतासी बचपन से पसंद हैं। मुझे खुशी है कि मैं जब पहली बार लीड रोल कर रही हूँ तो उसकी शुरुआत मेरे पहले थ्रिलर, फंतासी से हो रही है।“
फिर आयेगा ‘ब्रह्मराक्षस’