भगवान राम की माँ बनकर खुश है शफाक


एंड टीवी पर प्रसारित हो रहा सीरियल ‘क़हत हनुमान जय श्री राम’ अब फिर से लोकप्रिय होने लगा है। लॉकडाउन के दौरान इसकी शूटिंग रुकने से इसके नए एपिसोड देखने को नहीं मिल रहे थे। लेकिन अब सीरियल में हनुमान जी के बचपन की कथाओं के अलावा भगवान राम की कथा भी शुरू हो गयी है। जिसमें राम जन्म के बाद अभी भगवान और भक्त के सुंदर मिलन की कथा भी दिखाई गई। अब आगे भी राम अध्याय की और भी कई कथाएँ दिखाई जाएंगी। इस कथा के दौरान भगवान राम की माताश्री कौशल्या की भूमिका अभिनेत्री शफाक नाज़ को मिली है। शफाक कहती हैं – “मैं पाँच साल बाद फिर से कोई धार्मिक सीरियल कर रही हूँ। मैं इस बात से बहुत खुश हूँ कि मुझे भगवान राम की माँ कौशल्या का रोल करने का मौका मिला। कौशल्या की भूमिका करके और रामायण के महान युग का हिस्सा होना मेरे लिए एक अद्धभुत अनुभव है। जिससे मुझमें भी विनम्रता के भाव आने लगे हैं।