सस्ते फोन में सबसे बढ़िया है सैमसंग का ये नया फोन
कृतार्थ सरदाना
मोबाइल एक ऐसी चीज़ है जो हर कोई अच्छा रखना चाहता है लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण देश भर में सबके काम धंधे मंदे हो गए है. ऐसे में नया फोन का खर्चा उठाने की जगह, काफी लोग अपने पुराने मोबाइल ही बड़ी मुश्किल से चला रहे हैं. लेकिन अब उनकी इस मुश्किल को सैमसंग ने हल कर दिया है. अभी हाल ही में सैमसंग ने ‘अच्छे फीचर्स वाला एम 01’ स्मार्टफोन 9 हज़ार रूपये में उतारा है. सैमसंग की एम सीरिज के सभी फोन की तरह ये फोन भी सिर्फ ऑनलाइन मिलेगा. फ्लिप्कार्ट पर कई ऑफर्स के साथ ये फोन बिक रहा है.
फीचर्स पर नज़र डालें तो इसके सबसे खास फीचर्स में से एक है इसकी बैटरी. कंपनी ने इसमें देर तक चलने वाली 4000 मिली एमपीयर की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई है. इस फोन में सैमसंग ने इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया है. फोन की 5.7 इंच एलसीडी स्क्रीन साइज़ से एच डी डिस्प्ले दिखता है. फोन में 2 गिगा हट्स और 1.45 गिगा हट्स वाले ओक्टा कोर प्रोसेसर लगे हुए हैं. 3 जीबी रैम वाले इस फोन में कंपनी ने 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 512 जीबी तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी दिया है.
अब बात कैमरे की करें तो यह एक डुअल कैमरे वाला फोन है जिसमें लाइव फोकस का फीचर भी मौजूद है. इसमें 13 मेगा पिक्सेल और 2 मेगा पिक्सेल के बैक कैमरे के साथ ही फ्लैश भी है तो वहीँ 5 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें फेस अनलॉक सेंसर भी लगाया गया है. यह फोन लेटेस्ट एंड्राइड 10 के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने डुअल सिम 4 जी वाले एम 01 को काले, नीले और लाल रंग में निकाला है. फोन का वजन 168 ग्राम है. फोन के साथ चार्जर, इजेक्शन पिन है. लेकिन जैसा कि इस सीरीज में पहले भी ईयर फोन नहीं होते तो इस बार भी इसमें ईयर फोन नहीं रखा गया है.
कुल मिलकर सैमसंग ने एम 01 को बेहतरीन फीचर्स के साथ कम और आकर्षक कीमत में उतारा है. इस समय जहाँ पूरे देश में चीन और उसकी कंपनियों का विरोध हो रहा है. ऐसे में चीनी कंपनियों के कम कीमत में उपलब्ध मोबाइल के सामने सैमसंग का यह एक बेहद अच्छा विकल्प मौजूद है.