कृतार्थ सरदाना
विशेष संवाददाता, पुनर्वास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा संगठन ‘सेवा भारती’ लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। सेवा भारती, शाहदरा दिल्ली के जिला अध्यक्ष विनोद बंसल कोरोना काल के इस मुश्किल समय में जिस प्रकार प्रति दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों के यहाँ कच्चा राशन पहुंचाने का काम कर रहें हैं, वह निश्चय ही प्रशंसनीय है। अपनी इस राशन किट में वह जरूरतमंद लोगों को आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय की पत्ती, साबुन, नमक और सब्जी आदि दे रहें है।
श्री बंसल कहते हैं कि सेवा परमो धर्म यानि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। किसी भी जरूरतमन्द को सहायता करना तो हमारा हमेशा धर्म रहा है। लेकिन कोरोना के इस संकट काल में तो हमारी यह ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इसलिए हम अपना धर्म जितना निभा सकते है उतना तो हमें निभाना ही चाहिए। फिर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा है कि हमें इस बात का ध्यान रखना है कि कोई भी इस संकट काल में भूखा ना रहे। इसलिए हम इस कार्य में निरंतर सेवा भाव से जुटे हुए है।
विनोद बंसल जो पूर्वी दिल्ली स्थित हरगोविंद एंक्लेव कॉलोनी के अध्यक्ष भी हैं। हमेशा समाज सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। लेकिन कोरोना संकट में वह दिन रात एक करके नियमित रूप से जिस तरह कार्य कर रहे हैं, उस सबकी जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम हैं। श्री बंसल का यह कार्य अन्य बहुत से लोगों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है।