‘गुलाबो सिताबो’ से एक नयी शुरुआत


समय कब और क्या करवट ले कुछ नहीं कहा जा सकता। कोरोना तो इस बात की मिसाल है ही। साथ ही कोरोना के चलते अब सिनेमा एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है, वह है डिजिटल सिनेमा। जिसकी शुरुआत अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ से होने जा रही है। साल के शुरू में इस बहुचर्चित फिल्म को 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की बड़ी तैयारियां थीं। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण मार्च आते आते ही देश भर के सभी सिनेमा बंद हो गए। तब उम्मीद थी कि हालात जल्द सामान्य होंगे और जिन फिल्मों की रिलीज टल रही है वे कुछ समय बाद प्रदर्शित हो जाएंगी। लेकिन अब जब यह साफ हो गया है कि हालात जल्द सामान्य नहीं होंगे। तब कुछ फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने का बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत ‘गुलाबो सिताबो’ का 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा। जिसे 200 देशों में देखा जा सकेगा। अमिताभ बच्चन का किरदार फिल्म में देखते ही बनता है। असल में यह फिल्म दो चालाक लोगों की एक विचित्र कहानी है। शूजित सरकार निर्देशित इस फिल्म में मकान मालिक और किरायेदार के कथानक के माध्यम से हास्य का तानाबाना कुछ नए अंदाज़ में बुना गया है।