आजकल जब कुछ चैनल्स के साथ कुछ धार्मिक सीरियल भी रिकॉर्ड बनाने में जुटे हैं तो भला टीवी कलाकार भी क्यों पीछे रहें। ऐसे में टीवी अभिनेता तरुण खन्ना ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है। असल में तरुण टीवी के एक ऐसे कलाकार बन गए हैं जो एक ही भूमिका को 8 बार टीवी स्क्रीन पर निभा चुके हैं। वह भूमिका है भगवान शिव की। तरुण का यह शिव अवतार इन दिनों भी दंगल चैनल पर प्रसारित ‘देवी –आदि पराशक्ति’में देखा जा सकता है। यहाँ बता दें की दंगल देश का एक ऐसा चैनल है जो पूर्व प्रसीरित सीरियल्स का पुनर्प्रसारण करके पिछले काफी समय से ग्रामीण क्षेत्रों में नंबर वन मनोरंजन चैनल बना हुआ है। तरुण इसके अलावा जिन सीरियल में भगवान शिव बन चुके हैं उनमें- ‘राम सिया के लव कुश’, ‘नमः’, ‘राधाकृष्ण’, ‘परम अवतार श्रीकृष्ण’, ‘शनि’ और ‘संतोषी माँ’ के नाम भी हैं। यहाँ यह भी दिलचस्प है कि 8 बार शिव बने तरुण खन्ना ‘देवों के देव महादेव’ में शिव नहीं रावण की भूमिका में थे। तरुण आजकल लॉकडाउन के कारण ही घर पर हैं। लेकिन वह अपने देवी’ सीरियल की पोराणिक कथा के पात्र रक्तबीज को आज के कोरोना वायरस से जोड़ते हैं। तरुण कहते हैं- हमारे इस सीरियल में भी पोराणिक युग के एक ऐसे राक्षस रक्तबीज को दिखाया है जिसे ब्रहमाजी ने वरदान दिया था कि जहां भी उसके खून की एक बूंद गिरेगी वहाँ उसके जैसा एक और राक्षस बन जाएगा। लेकिन अंत में महादेव के कहने पर माता काली ने रक्तबीज का वध कर, सभी को उससे राहत दिला दी थी। मुझे लगता है एक दिन कोरोना रूपी राक्षस का भी ऐसे ही अंत होगा।
8 बार शिव बनने का रिकॉर्ड