दुनिया की सबसे मशहूर रेसलिंग ‘डब्लू डब्लू ई’ सीरिज का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर जारी रहेगा। इसके अगले पांच साल के प्रसारण अधिकार फिर से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने हासिल कर लिए हैं। इससे अब ‘डब्लू डब्लू ई’ का सारा कंटेंट भारत में सिर्फ सोनी नेटवर्क पर ही दिखाया जायेगा। सोनी के पास डब्लू डब्लू ई के मैच के साथ साथ उनके पहलवानों के इंटरव्यू, उनके रियलिटी शो, डॉक्यूमेंटरी इत्यादि के प्रसारण के अधिकार भी सोनी के पास ही रहेंगे। जिसे सोनी अपने टीवी चैनल सोनी सिक्स और सोनी टेन नेटवर्क पर हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओँ में दिखायेगा। इसके अलावा इन सब की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर भी देखने को मिलेगी। इसी से डब्लू डब्लू ई भारत में वापसी करेगा, जिसमे इस बार लाइव इवेंट्स के आयोजन भी कराये जायेंगे और इसमें सुपरस्टार्स भी शामिल होंगे। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के स्पोर्ट्स प्रमुख राजेश कौल के अनुसार डब्लू डब्लू ई रेसलिंग सीरिज भारत के तीन सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्रसिद्द खेलों में आती है।
विश्वविख्यात रेसलिंग अब सोनी पर ही