नया चैनल डीडी रेट्रो


दूरदर्शन ने अब अपना एक और नया चैनल शुरू कर दिया है, जिसका नाम है ‘डीडी रेट्रो’। जैसा कि इस चैनल के नाम से ही स्पष्ट है कि इस पर दूरदर्शन के कई पुराने हिट सीरियल फिर से दिखाये जाएँगे। ज़ाहिर है दूरदर्शन ने यह कदम हाल ही में प्रसारित अपने विभिन्न पुराने कार्यक्रमों की लोकप्रियता को देखते हुए उठाया है। डी डी रेट्रो में फिलहाल जिन पूर्व प्रसारित सीरियल को जगह दी गयी है उनमें महाभारत, बुनियाद, चाणक्य, श्रीमान श्रीमती, सर्कस, उपनिषद गंगा, शक्तिमान, ब्योंकेश बख्शी, जंगल बुक और देख भाई देख जैसे कार्यक्रम हैं। इनमें से अधिकांश कार्यक्रमों का पुनर्प्रसारण पहले ही डीडी नेशनल पर हो रहा है। जब हमने प्रसारभारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति से पूछा कि क्या डी डी रेट्रो की शुरुआत इसीलिए की जा रही है कि दूरदर्शन को हाल ही में अपने पुराने कार्यक्रमों पर अच्छे टीआरपी मिली है? इस पर शशि शेखर का जवाब था- “कुछ इसलिए भी है। लेकिन हम पहले भी अपने क्लासिक सीरियल्स आदि को दिखाने के लिए एक ऐसा चैनल शुरू करने का प्लान बना रहे थे। लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए हमने इसे अभी शुरू कर दिया। अपने पुराने एक चैनल डी डी मेट्रो की तर्ज पर हमने इसका नाम डी डी रेट्रो रखा है। यह चैनल फिलहाल दूरदर्शन की फ्री डिश पर उपलब्ध हो गया है। लेकिन जल्द ही इसे सभी केबल ओपरेटर्स ठीक ऐसे ही दिखाएंगे जैसे दूरदर्शन के अन्य चैनल्स को दिखाते हैं। यह चैनल 24 घंटे चलेगा और जल्द ही इसमें कई और पुराने सीरियल को जोड़ा जाएगा।“