हरिद्वार में कैसे रहा जनता कर्फ्यू का असर...

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्ज को देशभर में जनता कर्फ्यू किया गया. सारे देश भर में सन्नाटा सा रहा.  


यही नजारा उतराखंड स्थित हिंदू धर्म के पवित्र स्थल हरिद्वार में भी देखने को मिला. जहाँ पैर रखने की भी जगह नहीं होती, वहां बिलकुल सन्नाटा मचा रहा. इस सन्नाटे को दर्शाते ये चित्र.