ज़ी सिने अवार्ड्स 28 मार्च को

         


इन दिनों घर में बैठे बैठे जो दर्शक टीवी पर कुछ नया देखने के लिए तरस रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर यह है कि वे 28 मार्च को शाम 7 बजे से ज़ी सिने अवार्ड्स का समारोह देख सकेंगे। जिसका प्रसारण शाम 7 बजे से ज़ी टीवी और ज़ी सिनेमा पर देखा जा सकेगा। इस सालाना अवार्ड का प्रसारण भी इसलिए संभव हो पाया है कि मुंबई में कोरोना के कारण शूटिंग पर प्रतिबंध से तीन दिन पहले ही इसका आयोजन तो जैसे तैसे कर लिया गया। अन्यथा इस वर्ष यह आयोजन हो पाता या नहीं कुछ नहीं कहा जा सकता था। फिर यह पहला मौका था जब इस बड़े समारोह को बिना दर्शकों के ही करना पड़ा। क्योंकि कोरोना के चलते दर्शकों की भीड़ एकत्र करने और समारोह के आयोजन पर प्रतिबंध लग गया था। इससे जिन्होंने समारोह के टिकट लिए थे वह भी रद्द हो गए और आमंत्रित अतिथियों को भी समारोह में आने से मना कर दिया गया। इस बार इस समारोह में जहां ऋतिक रोशन,सारा आली खान और कृति सेनन की जबर्दस्त परफ़ोर्मेंस देखने को मिलेगी वहाँ रणवीर सिंह, तापसी पन्नू, अनन्या पांडे और राज कुमार राव के भी अलग अलग अंदाज़ देखने को मिलेंगे। साथ ही सारेगामा लिटिल चेंप्स के जज उदित नारायण, कुमार सानु और अल्का याज्ञनिक भी होस्ट मनीष पॉल के साथ मस्ती करते करते अपने कुछ गीत भी गाएँगे। जिसमें उदित का सुपर हिट गीत ‘पापा कहते हैं’ होगा तो अलका का ‘हाय हाय ये लड़का’। जबकि कुमार सानु एक बांग्ला गीत ‘एकला चलो रे; गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इन सबके साथ गोविंदा को भी ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ’ गाते हुए देखा जा सकेगा।