परवीन बॉबी पर वेब सीरीज
इन दिनों वेब सीरीज जिस तरह लोकप्रियता का नया इतिहास रच रही हैं, उसे देख बड़े बड़े फ़िल्मकार भी अब वेब सीरीज बनाने में जुट गए हैं। इसकी एक हालिया मिसाल महेश भट्ट सरीखे फ़िल्मकार की वेब सीरीज भी है। इस वेब सीरीज को अभी कोई नाम तो नहीं दिया गया है लेकिन इसकी शूटिंग ज़ोर शोर से शुरू हो गयी है। यह सीरीज 1970 के दशक के बॉलीवुड की एक टॉप हीरोइन और एक संघर्षरत फ़िल्मकार की प्रेम कहानी है। हालांकि भट्ट ने स्वयं तो इस बात का खुलासा नहीं किया कि यह एक काल्पनिक कहानी है या कोई सच्ची कहानी। लेकिन पता लगा है कि यह अपने दौर की बेहद खूबसूरत व हिट हीरोइन परवीन बॉबी और स्वयं महेश भट्ट की प्रेम कहानी है। भट्ट और परवीन की नज़दीकियाँ और प्रेम के किस्से उन दिनों अक्सर सुर्खियों में रहते थे। जियो स्टूडियो के साथ मिलकर बनाई जा रही भट्ट की इस प्रेम गाथा में परवीन बॉबी का किरदार दक्षिण की चर्चित अभिनेत्री अमाला पॉल कर रही हैं। जबकि फ़िल्मकार का रोल ताहिर राज भसीन को मिला है। साथ ही अमृता पुरी भी इस सीरीज में एक अहम भूमिका में दिखेंगी। सीरीज का निर्देशन पुष्पदीप भारद्वाज कर रहे हैं। भट्ट की इस पहली सीरीज से अमाला हिन्दी जगत में अपना पहला कदम रखेंगी। अमाला कहती हैं- मैं 70 के दशक की हीरोइन का किरदार निभाने पर बेहद उत्साहित हूँ। उधर भट्ट कहते हैं कि यह सीरीज हमारी नयी शुरुआत का जादू है, जो दर्शकों में एक नया रोमांच भर देगा।