लोग केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली एवं पानी योजना में नहीं बहेंगे-तिवारी




लोग केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली एवं पानी योजना में नहीं बहेंगे-तिवारी









सांसद और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी  'रिंकिया के पापा' गाने का मजाक उड़ाकर पूर्वांचल के लोगों एवं उनकी संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।























मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोग केजरीवाल सरकार की ओर से दिए गए मुफ्त बिजली एवं पानी योजना में नहीं बहेंगे क्योंकि उनमें से 98 फीसदी लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के बारे में उनके विचार पूछे जाने पर केजरीवाल ने हाल ही में भोजपुरी सिने जगत के जाने-माने अभिनेता पर निशाना साधा था। हालांकि, मुख्यमंत्री ने तिवारी को एक अच्छा गायक करार दिया, जिन्होंने 'रिंकिया के पापा' गीत गाया है।


तिवारी ने कहा कि दिल्ली चुनावों में पूर्वांचल के लोग भाजपा का समर्थन करेंगे क्योंकि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कई बार उनका और उनकी संस्कृति का अपमान किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गाने में रिंकिया का आशय बेटियों से है। गाने का मजाक बनाकर 'आप' एवं केजरीवाल ने समाज में बेटियों एवं महिलाओं की भूमिका को नीचा दिखाया है।


न्यूज एजेंसी भाषा-पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में तिवारी ने कहा कि मुझे केजरीवाल की सोच पर दया आती है। ऐसे समय में जब देश में 'बेटी बचाओ' के बारे में बात की जा रही है, तो वह उन पिताओं का मजाक उड़ा रहे हैं जिनकी बेटियां हैं। उन्होंने पूछा, 'रिंकिया के पापा' एक गीत है....रिंकिया का आशय बेटियों से है, क्या किसी को बेटी होना अभिशाप है।


भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) के मामले में भी केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है और उन्होंने यह बोलकर भी लोगों का अपमान किया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए वे लोग यहां आते हैं। तिवारी ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी कहती है कि दिल्ली में अगर एनआरसी लागू हुई तो मनोज तिवारी और पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली छोड़नी होगी। वे कहते हैं कि पूर्वांचल के लोग 500 रुपये का टिकट खरीद कर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए चले आते हैं और इसके बाद वह अपने घर चले जाते हैं। अब वह मेरे गीत रिंकिया के पापा के लिए मेरा उपहास कर रहे हैं।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में अगली सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री का चयन इसके विधायक करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कम से कम 45 सीटें जीतेगी, जैसा हमारे सर्वे में पता चला है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल हमेशा भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में बातचीत करते हैं, इसका मतलब है कि वह हमारी जीत को स्वीकार कर रहे हैं, जहां तक हमारे मुख्यमंत्री की बात है तो हमारी पार्टी अगर दिल्ली में सरकार का गठन करेगी तो पार्टी के विधायक इसका चयन करेंगे।


तिवारी ने दावा किया दिल्ली के लोग शांति एवं सुरक्षा के लिए मतदान करेंगे न कि उनके पक्ष में जो संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं। वह नहीं चाहते हैं कि 'आप' एवं कांग्रेस पैसे बांटकर शाहीन बाग की सड़कों पर अराजकता फैलाए। वह एक सुरक्षित दिल्ली चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी की नागरिकता नहीं जा रही है, जिस पर अब भी विरोध और हिंसा जारी है।


मनोज तिवारी ने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस और 'आप' हैं। हम लोगों के पास जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि वह क्या चाहते हैं- सुरक्षित दिल्ली, विकसित दिल्ली अथवा यह हिंसा और अराजकता।


गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी।