‘खतरों के खिलाड़ी’ हैं तैयार
कलर्स चैनल का ‘बिग बॉस’ का ये सीजन अब समाप्त होने को है। उधर चैनल ने अपने एक और चर्चित और नियमित शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को जल्द शुरू करने का फैसला लिया है। पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी फ़िल्मकार रोहित शेट्टी इसे होस्ट करेंगे। रोंगटे खड़े करने वाले इस शो की इस बार टैग लाइन है-‘डर की यूनिवर्सिटी’। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस 10 वें सीजन में जो कलाकार खतरों से खेलने के लिए तैयार हुए हैं, वे हैं करिश्मा तन्ना, अदा खान, शिविन नारंग, करण पटेल, धर्मेश येलंदे, अमृता खानविलकर, रानी चटर्जी, बलराज सयाल, आर जे मलिशका और तेजस्वनी प्रकाश। ‘खतरों के खिलाड़ी’ की एक खास बात यह भी है कि इसकी शूटिंग विदेशों की खूबसूरत लोकेशन पर होती है। इस बार इसमें बुल्गारिया के मनोहर नज़ारे देखे जा सकेंगे। उम्मीद है कि इसका प्रसारण 22 फरवरी से शुरू होगा।