‘हीर राँझा’ और ‘कमली इश्क दी’ ज़ी पंजाबी पर
हीर राँझा की प्रेम कहानी सदियों से कभी लोक कथा के रूप में तो कभी पुस्तकों में तो कभी फिल्मों में आती रही है। अब यह प्रेम कथा ज़ी पंजाबी चैनल पर भी देखी जा सकेगी। चैनल ने इस सीरियल को सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे का प्रसारण समय दे दिया है। जिसमें हीर की भूमिका सारा गुरपाल कर रही हैं तो राँझा की भूमिका से अमनिंदर पाल सिंह पहली बार टीवी पर पदार्पण कर रहे हैं। इसी के साथ 13 जनवरी से चैनल ने शाम साढ़े 7 बजे के समय में एक और भी सीरियल शुरू किया है जिसका नाम है ‘कमली इश्क दी’। इस सीरियल में देशभक्ति और प्रेम कथा दोनों को समाहित किया गया है। सीरियल में एक ऐसे युवक वीर की कहानी दिखाई है जो सैनिक बनना चाहता है और माही से प्यार करता है। जश्न कोहली और सेहर इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इन दोनों सीरियल का निर्माण अनिल अंबानी की रिलायंस बिग सिनर्जी ने किया है। रिलायंस बिग सिनर्जी के सीईओ राजीव बक्शी कहते हैं, हमारे ये सीरियल पंजाब की एतिहासिक भूमि, संस्कृति और परम्पराओं से प्रेरित हैं। बता दें कि केबीसी, दस का दम, झलक दिखला जा और इंडियाज गौट टेलेंट जैसे टीवी शो का निर्माण भी रिलायंस बिग सिनर्जी ने किया है।