एक दूजे के वास्ते पहुंचे लद्दाख


                       एक दूजे के वास्ते पहुंचे लद्दाख


इन दिनों जब पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। ऐसे में कोई निर्माता अपने सीरियल की शूटिंग के लिए लद्दाख जाने को कहे तो कलाकारों और यूनिट पर क्या बीतेगी ! ज़ाहिर है वहाँ जाने के नाम से ही कपकपी छूटने लगेगी। लेकिन ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया कही जाने वाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कभी कभी इतने पापड़ बेलने पड़ते हैं की नानी याद आ जाती है। ऐसा ही तब हुआ जब सीरियल ‘एक दूजे के वास्ते-2’ की यूनिट अपनी शूटिंग के सिलसिले में हाल ही में लद्दाख पहुंची। ‘एक दूजे के वास्ते’ सीरियल का प्रसारण जब 2016 में सोनी चैनल पर हुआ था तब इसे काफी दर्शकों ने पसंद किया था। अब सोनी फरवरी से इसके सीजन 2 का प्रसारण शुरू करने जा रहा है। स्टूडिओ नैक्सट की प्रोडक्शन में बन रहे इस सीरियल में सुमन और श्रवण की एक ऐसी प्रेम कहानी है जो गलतफहमी का शिकार हो जाती है। कहानी सेना की पृष्ठभूमि पर है, इसलिए लेह लद्दाख की लोकेशन कहानी की जरूरत थी। सीरियल में प्रमुख भूमिका कर रहे कनिका कपूर और मोहित कुमार के लिए कई डिग्री मायनस टेम्परेचर में शूटिंग करना कभी न भूलने वाला अनुभव था। कनिका कहती है-लद्दाख में शूटिंग के समय मौसम तो बहुत ही ठंडा था, हम ठंड से बुरी तरह ठिठुर रहे थे। लेकिन यह हमारे सीरियल की एक शानदार शुरुआत और खूबसूरत अनुभव था। सभी आग के पास बैठकर गाना गा रहे रहे थे, कभी गेम्स खेल रहे थे। हमने वहाँ सीरियल का प्रोमो भी शूट किया और कुछ सीन भी। इस शूटिंग के दौरान मेरी और मोहित की अच्छी दोस्ती भी हो गयी है। जिससे हम अब और भी अच्छे से, सहज होकर काम कर सकेंगे।