‘छपाक’ की असफलता और दीपिका की मुश्किलें 


‘छपाक’ की असफलता और दीपिका की मुश्किलें 


प्रदीप सरदाना


दीपिका पादुकोण की हालिया फिल्म ‘छपाक’ की असफलता उनके करियर के लिए एक बड़े झटके की तरह है॰ यूं दीपिका अपने करीब 13 बरस के बॉलीवुड करियर में पहले भी कई फ्लॉप फिल्में दे चुकी है॰ साथ ही दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ तक कई हिट भी दी हैं॰ लेकिन ‘छपाक’ की असफलता ने दीपिका को कई मुश्किलों में डाल दिया है॰


पहला तो यह कि दीपिका की ‘छपाक’ उनकी पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ के पूरे दो साल बाद रिलीज हुई है॰ ‘पद्मावत’ ने देश में ही 300 करोड़ रुपए का नेट बिजनेस करके बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज कराई थी॰ लेकिन जनवरी 2018 में आई ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका की दो बरस के बीच और कोई फिल्म न आने से, उनकी मार्केट वेल्यू पहले ही कुछ कम हो रही थी॰ अब दो बरस बाद ‘छपाक’ आने पर भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिर जाना दीपिका के लिए खतरे की बड़ी घंटी है॰



लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से बनी ‘छ्पाक’ जब गत 10 जनवरी को प्रदर्शित हुई तो इस फिल्म से साल के शुरू में अच्छी संभावना थी॰ क्योंकि यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित मार्मिक बायोपिक है॰ फिल्म का निर्देशन भी मेघना गुलज़ार जैसी उस निर्देशिका ने किया है जो पहले आलिया भट्ट के संग ‘राज़ी’ जैसी अच्छी और बड़ी हिट दे चुकी हैं॰ लेकिन ‘छपाक’ कुछ राज्यों में टैक्स फ्री होने के बावजूद, अभी तक देश में कुल लगभग 33 करोड़ रुपए का ही नेट बिजनेस करके अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है॰ 


असल में दीपिका का अपने 34 वें जन्म दिन के दो दिन बाद और फिल्म रिलीज से तीन दिन पहले 7 जनवरी को, जेएनयू में जाकर विवादास्पद नेता कन्हैया कुमार की मौजूदगी में, उनके आंदोलन को अपना मूक समर्थन देना उन्हें बहुत महंगा पड़ा॰



दीपिका अपने इस कदम से बुरी तरह ट्रोल हो गईं॰ एक बड़े वर्ग ने दीपिका का जबरदस्त विरोध करते हुए ‘छपाक’ का बायकाट किया॰ जिस कारण यह फिल्म फ्लॉप हो गयी॰ दीपिका के इस विरोध के चलते जिस तरह उनके कुछ विज्ञापनों को भी हटा लिया गया, उससे निकट भविष्य में उन्हें नए विज्ञापन भी नहीं मिल सकेंगे॰ उधर दीपिका के इस विरोध का सीधा फायदा ‘छपाक’ के साथ लगी अजय देवगन की ‘तानाजी’ को मिला जो अब तक 177 करोड़ रुपए कमाकर तेजी से 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने की ओर अग्रसर है॰  


फिर ‘छपाक’ की असफलता दीपिका के लिए इसलिए भी ज्यादा नुकसान वाली है कि इस फिल्म की निर्मात्री खुद दीपिका ही हैं॰ ‘छपाक’ से फिल्म निर्माण रखा पहला कदम दीपिका के लिए घाटे का सौदा रहा॰ उधर शादी के बाद दीपिका की यह पहली फिल्म है॰माना जा रहा था कि दीपिका की इस फिल्म में उनके पति रणवीर सिंह का पैसा ही लगा होगा॰ लेकिन जब इस बारे में एक पत्रकार सम्मेलन में दीपिका से पूछा गया, तो दीपिका ने तपाक से जवाब दिया- हेलो, एक्सक्यूज मी फिल्म में रणवीर का नहीं मेरा अपना कमाया पैसा लगा है॰


एक और बड़ी बात यह भी है कि दीपिका की अब अप्रैल में प्रदर्शित हो रही अगली फिल्म ‘83’ में भी एक छोटी भूमिका है॰ क्रिकेटर कपिल देव की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में दीपिका अपने पति रणवीर के साथ, कपिल की पत्नी रोमी की भूमिका में हैं॰ इससे दीपिका की मुख्य भूमिका वाली अगली फिल्म कब आएगी, यह भी कुछ पता नहीं॰ ज़ाहिर है इस सब घटनाक्रम से दीपिका के करियर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा॰