मन्ना डे की जिंदगी पर फिल्म 'जयपुर फिल्म समारोह' में

     


मन्ना डे की जिंदगी पर फिल्म 'जयपुर फिल्म समारोह' में


सुप्रसिद्द और अनुपम गायक मन्ना डे का यह जन्म शताब्दी वर्ष है। मन्ना डे ने एक पार्श्व गायक के रूप में जो अपनी पहचान बनाकर लोकप्रियता पायी वह किसी से छिपी नहीं है। जिंदगी कैसी है पहेली, तुझे सूरज कहूँ या चंदा, ए भाई ज़रा देखके चलो, ए मेरी जोहरे जबीं, एक चतुर नार और कसमें वादे प्यार बफा सब जैसे अपने अनेक गीतों से मन्ना दा ने भारतीय फिल्म संगीत को बहुत कुछ दिया है। मन्ना डे यदि आज होते तो सौ बरस के होते। लेकिन अक्तूबर 2013 में ही इस महान गायक का निधन हो गया था। हालांकि अपने गीतों से दादा अमर हैं। इधर मन्ना डे की जन्म शताब्दी के मौके पर दूरदर्शन की लोकप्रिय फिल्म 'तू प्यारा का सागर' है का चयन हाल ही में जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए हुआ है। इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन जयपुर में 16 से 21 जनवरी 2020 में होगा। मन्ना डे की जिंदगी की कहानी कहने वाली इस फिल्म का निर्देशन दूरदर्शन के लिए जाने माने फ़िल्मकार दिनेश लखनपाल ने किया है। जिसमें मन्ना डे, उनकी पत्नी और उनकी बेटी के इंटरव्यू तो हैं हीं साथ ही अनिल बिस्वास, आशा भोंसले, महमूद, बासु भट्टाचार्य, कविता कृष्णमूर्ति और सुरेश वाडेकर जैसी कई फिल्म हस्तियों ने मन्ना डे के बारे में अपने विचार रखे हैं। लखनपाल बताते हैं –मैंने 'तू प्यार का सागर है' का निर्देशन तब किया था जब मन्ना डे 75 बरस के हुए थे। मुझे खुशी है कि मेरी इस फिल्म को इन बरसों में दूरदर्शन पर सैंकड़ों बार प्रसारित किया गया और इसे दुनियाभर में बहुत सराहा गाय। अब तो मेरे लिए यह गौरव भी है कि हमारी इस फिल्म के माध्यम से दिग्गज मन्ना डे को उनके जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में श्रद्दांजलि दी जाएगी।