काले रंग की दीवानी कनिका मान
हमारे यहाँ ऐसे बहुत से लोग मिल जाएँगे जिन्हें काला रंग ज़रा भी पसंद नहीं आता कुछ लोग तो इसे अशुभ तक मानते हैं। लेकिन टीवी अभिनेत्री कनिका मान काले रंग की इतनी दीवानी है कि उसे अपने वो ही परिधान दिल के बेहद करीब हैं जो काले हैं। इन दिनों ज़ी टीवी के सीरियल 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में गुड्डन की प्रमुख भूमिका निभा रही कनिका मान कहती है- मुझे यूं तो सारे रंग पसंद हैं। लेकिन ब्लैक मेरा फेवरेट है। मैं अपने ज़्यादातर कपड़े काले रंग मे ही खरीदना पसंद करती हूँ। हाल ही में भी मैंने अपने कई आउटफिटस खरीदे हैं लेकिन वो सारे के सारे ब्लैक में हैं। इससे अब मेरे पास काले रंग में इतनी ड्रेस हो गयी हैं कि उनकी गिनती भी मुझे याद नहीं। मुझे काले वस्त्रों में सबसे ज्यादा आराम, सबसे ज्यादा सुकून मिलता है। मैं चाहती हूँ अपनी इन सभी एक से एक सुंदर ब्लैक आउटफिट्स सभी को दिखाऊँ, इसके लिए मैंने अपने इंस्टाग्राम पर जो भी फोटो शेयर की हैं उनमें अधिकतर ब्लैक हैं।